1. जनरल डायर को किसने मारा था?
(A) पृथ्वी सिंह आजाद
(B) सरदार किशन सिंह
(C) उधम सिंह
(D) सोहन सिंह जोश
2. भारत पर पहला मुस्लिम आक्रमण किस वर्ष हुआ?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1995]
(A) 647 ई. में
(B) 1013 ई. में
(C) 711 ई. में
(D) केाई नहीं
3. मराठा तोपखाने के मुख्य व्यवस्थापक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) इब्राहीम खां गार्दी
(B) मीर हबीब
(C) खंडे राव दभदे
(D) कन्होजी
4. बीजक किसकी रचनाओं का संग्रह है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]
(A) गुरु नानक
(B) बाबा फरीद
(C) कबीर
(D) रामानंद
5. पशुपति मुहर में कितने जानवर अंकित है?
(A) 3 जानवर
(B) 4 जानवर
(C) 5 जानवर
(D) 6 जानवर
6. बुद्ध के उपदेश किससे संबंधित है?
(A) आत्मा संबंधी विवाद
(B) ब्रह्मचर्य
(C) धर्मिक कर्मकांड
(D) आचरण की शुद्धता व पवित्रता
7. दशमलव प्रणाली के आधार पर सेना का गठन किया था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2008]
(A) मोहम्मद बिन तुगलक ने
(B) अलाउद्दीन खिलजी ने
(C) अकबर ने
(D) बलबन ने
8. किस अंग्रेज को जहांगीर ने खान की उपाधि से सम्मानित किया था?
(A) हॉकिन्स
(B) सर टॉमस रो
(C) एडवर्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
9. होमरूल आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?
(A) एनी बेसेंट
(B) लोकमान्य तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) सरदार पटेल
10. गुप्तकालीन स्वर्ण मुद्रा कौन सी है?
(A) कौड़ी
(B) दीनार
(C) निष्क
(D) पण
11. विजयनगर में सबसे बड़ी प्रशासनिक इकाई कौन सी थी?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(A) कोट्टम
(B) राज्यम
(C) कुर्रम
(D) नाडु
12. बुद्ध की खड़ी प्रतिमा किस काल में बनाई गई?
(A) गुप्तकाल
(B) कुषाणकाल
(C) मौर्यकाल
(D) गुप्तोत्तर काल
13. चीनी यात्रा इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण कब किया?
(A) 405 ई. में
(B) 635 ई. में
(C) 670 ई. में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
14. 1858 की घोषणा में विक्टोरिया ने किस वादे को पूरा किया?
(A) रियासतों को हड़पने की नीति समाप्त कर दी जाएगी।
(B) देशी रजवाड़ों की यथास्थिति बनाए रखी जाएगी।
(C) भारतीय व यूरोपियन सभी प्रजा को समान व्यवहार मिलेगा।
(D) भारतीयों के सामाजिक व धार्मिक विश्वासों में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।
15. हिन्दू विधि द्वारा मान्य कर कितना था?
(A) उपज का आधा भाग
(B) उपज का छठा भाग
(C) उपज का एक-तिहाई भाग
(D) उपज का एक-चौथाई भाग
16. सत्यमेव जयते किस ग्रंथ में मिलता है?
(A) मनुस्मृति
(B) भगवद्गीता
(C) ऋग्वेद
(D) मुण्डकोपनिषद्
17. 72 व्यापारी किसके कार्यकाल में चीन भेजे गए थे?
(A) कुलोत्तुंग प्रथम
(B) राजेन्द्र प्रथम
(C) राजराज प्रथम
(D) राजाधिराज प्रथम
18. मुगल भारत में अंग्रेजों के व्यापार की सर्वाधिक महत्वपूर्ण वस्तु क्या थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
(A) सूती वस्त्र
(B) नील
(C) अफीम
(D) चाय
19. निजामुद्दीन औलिया के उत्तराधिकारी कौन संत थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) शेख फरीद
(B) शेख नासिरुद्दीन चिराग ए देहली
(C) शेख सलीम चिश्ती
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. किस मुगल शासक का राज्याभिषेक दो बार हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1998]
(A) हुमायूं
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब