1. किसे उर्दू शायरी का जनक कहा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) अमीर खुसरो
(B) शम्सुद्दीन वली
(C) गनी कश्मीरी
(D) मीर तकी मीर
2. दक्षिण भारत में किसने स्वतंत्र बहमनी राज्य की स्थापना की?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) अबू मुजफ्फर अलाउद्दीन बहमन शाह
(B) मुजाहिद शाह
(C) मुहम्मद शाह प्रथम
(D) आदिल शाह
3. शेरशाह का उत्तराधिकारी था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2018]
(A) शुजात खां
(B) इस्लामाबाद
(C) फिरोजशाह
(D) मुहम्मद शाह आदिल
4. मुगल साम्राज्य में नील उत्पादन का सर्वाधिक प्रसिद्ध क्षेत्र कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
(A) बयाना
(B) कोरोमंडल
(C) गुजरात
(D) लाहौर
5. प्रसिद्ध चित्र ‘बणी-ठणी’ किस शैली का है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2018]
(A) बूंदी शैली
(B) जयपुर शैली
(C) कांगड़ा शैली
(D) किशनगढ़ शैली
6. महात्मा गांधी का समाधि स्थल कहाँ है?
(A) फरीदाबाद
(B) नोएड़ा
(C) दिल्ली
(D) नई दिल्ली
7. रेगुलेटिंग एक्ट कब पारित हुआ था?
(A) वर्ष 1773 में
(B) वर्ष 1774 में
(C) वर्ष 1784 में
(D) वर्ष 1793 में
8. सबसे पुराना वेद कौन सा है?
(A) यजुर्वेद
(B) ऋग्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
9. चीन की महान दीवार का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) क्विन शि हुएंग (Qin Shi Huang)
(B) फाह्यान (Fa-Hien)
(C) क्जुएनजांग अथवा हियून ट्सैंग (Xunazang or Hiuen Tsang)
(D) यीजिंग (Yijing)
10. पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान कौन था?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 2003]
(A) अबुल फजल
(B) अलबरूनी
(C) अमीर खुसरो
(D) दादा शिकोह
11. मोहम्मद साहब का जन्म कब हुआ था?
(A) 570 ईसवी में
(B) 622 ईसवी में
(C) 642 ईसवी में
(D) 670 ईसवी में
12. किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था?
(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
13. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने किया था?
(A) अकबर
(B) नूरजहां
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां
14. ग्रैंड ट्रंक रोड किस शासक ने बनवाई थी?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2008]
(A) बाबर
(B) कृष्णदेवराय
(C) जहांगीर
(D) शेरशाह सूरी
15. कार्नेलिया (Karnelia) किसकी पुत्री है?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) सेल्यूकस की
(C) बिंदुसार
(D) सिकन्दर
16. गुरु ग्रंथ साहिब (आदि ग्रंथ) का संकलन किसने किया था?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु गोविंद सिंह
17. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारंभ की थी?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2008]
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) शेरशाह
(D) अकबर
18. भारतीय दर्शन की आरम्भिक विचारधारा कौन सी है?
(A) सांख्य
(B) वैशेषिक
(C) कर्ममीमांसा
(D) योग
19. कबूलियत और पट्टा किससे संबंधित थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) सैनिक प्रशासन से
(B) यातायात व्यवस्था से
(C) वाणिज्य नीति से
(D) राजस्व बंदोबस्त से
20. अबुल फजल द्वारा ‘अकबरनामा’ पूरा किया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2014]
(A) सात वर्षों में
(B) आठ वर्षो में
(C) नौ वर्षों में
(D) दस वर्षों में