1. नव मुसलमान कौन थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) दिल्ली के पास बसे मंगोलों के वंशज जिन्होंने इस्लाम स्वीकार कर लिया था
(B) इस्लाम स्वीकार करने वाले हिंदू
(C) खलजी सुल्तान
(D) इलबारी सुल्तान
2. तख्ते ताऊस पर बैठने वाला अंतिम मुगल बादशाह कौन था?
(A) शाह आलम
(B) बहादुर शाह
(C) मोहम्मद शाह
(D) जहांदार शाह
3. मुगलों की अदालत में भाषा थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1991]
(A) तुर्की
(B) फारसी
(C) उर्दू
(D) अरबी
4. स्वतंत्र भारत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A) सरोजनी नायडू
(B) इंदिरा गांधी
(C) सुचेता कृपलानी
(D) अरुणा आसफ अली
5. बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु वर्ष 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित की?
(A) 14 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 20 वर्ष
6. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना किसके शासनकाल में हुई?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017-18]
(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) हुमायूं
7. दक्षिण भारत के पोलियार कौन थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2015]
(A) साधारण जमींदार
(B) महाजन
(C) क्षेत्रीय प्रशासकीय और सैन्य नियंत्रक
(D) नवधनाढ्य व्यापारी
8. जहांगीर महल कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1990]
(A) दिल्ली
(B) औरंगाबाद
(C) आगरा
(D) लाहौर
9. रानी पद्मिनी के पति का नाम क्या था?
(A) महाराणा प्रताप सिंह
(B) रणजीत सिंह
(C) राजा मान सिंह
(D) राणा रतन सिंह
10. टीपू सुल्तान की राजधानी क्या है?
(A) बेलुर
(B) द्वार समुंम
(C) सेरिंगपट्टम
(D) श्रीरंगम (श्रीरंगपट्टनम्)
11. नील दर्पण किसकी रचना है?
(A) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(B) दीनबंधु मित्र
(C) शरत चन्द्र चटर्जी
(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
12. अढ़ाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद का निर्माण किसने किया था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1994]
(A) मुहम्मद गोरी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) आराम शाह
(D) इल्तुतमिश
13. अब्दुल फजल किस सूफी संत के पुत्र थे?
(A) शेख मुबारक
(B) हजरत ख्वाजा
(C) नसीरुद्दीन चिराग
(D) बाबा कुतुबुद्दीन बख्तिार काकी
14. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2010]
(A) माधवराव सिंधिया
(B) बाजीराव सिंधिया
(C) महादजी सिंधिया
(D) जीवाजी राव सिंधिया
15. दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]
(A) हुमायूं
(B) शाहजहां
(C) अकबर
(D) इब्राहिम लोदी
16. सर्वप्रथम मोहम्मद गौरी को पराजित किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]
(A) भीम द्वितीय
(B) जयचंद्र
(C) विद्याधर
(D) भीम द्वितीय
17. कौन सूफी संत महबूब ए इलाही कहलाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2014]
(A) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
(B) बाबा फरीद
(C) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया
18. चट्टानों को काटकर महाबलीपुरम् का मंदिर किसने बनवाया?
(A) पल्लव
(B) चोल
(C) चालुक्य
(D) राष्ट्रकूट
19. मनसबदारी प्रथा कहाँ से ली गयी थी?
(A) मोरक्को
(B) मंगोलिया
(C) ईरान
(D) इराक
20. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई?
(A) 1928 ई. में
(B) 1929 ई. में
(C) 1931 ई. में
(D) 1935 ई. में