1. महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम किस किसान आंदोलन में भाग लिया?
(A) खेड़ा
(B) चंपारण
(C) बारदोली
(D) बारोडा
2. मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुत: थे?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]
(A) फारसी (ईरानी)
(B) अफगान
(C) चम्ताई तुर्क
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. शंकर खेड़ा की लड़ाई कब हुई थी?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019
(A) 11 अक्टूबर, 1766
(B) 11 अक्टूबर, 1824
(C) 11 अक्टूबर, 1724
(D) 11 अक्टूबर, 1757
4. टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
Question Asked : [UPSC Ist 1992]
(A) सैन्य अभियान
(B) भू-राजस्व
(C) हास-परिहार
(D) चित्रकला
5. चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन किस राजा के शासनकाल में हुआ?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019
(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) समुद्रगुप्त
6. हड़प्पा सभ्यता की खुदाई के दौरान राजा का मुकुट कहां पाया गया?
(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) झांसी
(D) फतेहाबाद
7. मार्ले मिंटो सुधार बिल किस वर्ष पारित किया गया?
(A) वर्ष 1905 में
(B) वर्ष 1909 में
(C) वर्ष 1911 में
(D) वर्ष 1920 में
8. किस सुल्तान की मृत्यु लाहौर में चौगान खेलते समय अचानक घोड़े से गिर कर हो गई थी?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) जलालुद्दीन खिलजी
9. किसे मुगल चित्र शैली का संस्थापक माना जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) वहजाद तथा मीर हाशिम
(B) अब्दुलसमद तथा मीर सैय्यद अली
(C) मंसूर तथा अब्दुल हई
(D) दसवंत तथा बसावन
10. भारत की पहली हिन्दू महिला शासिका कौन थी?
(A) रजिया सुल्तान
(B) रुद्राम्बा देवी
(C) राधाबाई सुबरायण
(D) वायलेट अल्वा
11. दिलवाड़ा का जैन मंदिर कहां स्थित है?
(A) असम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
12. कृष्णदेव राय के दरबार में अष्टदिग्गज कौन थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]
(A) आठ मंत्री
(B) आठ तेलगू कवि
(C) आठ महान सेनापति
(D) आठ परामर्शदाता
13. कामरूप में वैष्णव धर्म का किसने प्रवर्तन किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) चैतन्य
(B) शंकरदेव
(C) निम्बार्क
(D) रूपगोस्वामी
14. अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था?
(A) मुहम्मद बिन–तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) शेरशाह सूरी
(D) हुमायूं
15. अंकोरवाट का मंदिर कहां पर स्थित है?
(A) जावा
(B) सुमात्रा
(C) कंबोडिया
(D) चम्पा
16. शिवाजी ने किस दर से भू-राजस्व वसूल किया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]
(A) उपज का 1/2
(B) उपज का 1/3
(C) उपज का 2/3
(D) उपज का 2/5
17. जहाँगीर की किस रानी ने जहर खाकर आत्महत्या की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]
(A) हरखा बाई
(B) मानबाई
(C) जोधपुर बेगम
(D) जेब-उन-निशा
18. महात्मा गांधी की मृत्यु कब हुई थी?
(A) 3 जनवरी 1984
(B) 30 जनवरी 1948
(C) 2 सितंबर, 1946
(D) 30 अक्टूबर 1949
19. तमिलनाडु में हुए नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) सी राजगोपालाचारी
(B) के कामराज
(C) पोट्टी श्रीरामुलु
(D) सी सुब्रमणयम
20. अभिनव भारत की स्थापना कब और किसने की?
(A) 1903 में आर.जी. भण्डारकर ने
(B) 1904 में वी.डी. सावरकर ने
(C) 1906 में सी. आर. दास ने
(D) 1908 में सरदार भगत सिंह ने