1. किसे जहाँगीर ने खान की उपाधि से सम्मानित किया?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1995]
(A) हॉकिंन्स
(B) सर टॉमस रो
(C) एडवर्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. जिस मुगल सम्राट ने फारसी में आत्मकथा लिखी उसका नाम?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां
3. फतेहपुर सीकरी इबादतखाना क्या था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2014]
(A) राज परिवार के इस्तेमाल के लिए मस्जिद
(B) वह भवन जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्वानों के साथ अकबर चर्चा करता था।
(C) अकबर का निजी प्रार्थना कक्ष
(D) वहकमरा जिसमें विभिन्न धर्म वाले कुलीन जन धार्मिक बातों के विचारार्थ जमा होते थे
4. बंगाल विभाजन कब समाप्त हुआ?
(A) सन् 1910
(B) सन् 1912
(C) सन् 1913
(D) सन् 1914
5. तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना किसके काल में किया?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) कोई नहीं
6. पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा को किसने हराया?
(A) मुगलों ने
(B) अफगानों ने
(C) अंग्रेजों ने
(D) रोहिलों ने
7. वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था?
(A) लाहौर
(B) पटना
(C) अमृतसर
(D) पुणे
8. बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017]
(A) अलाउद्दीन हसन
(B) फिरोजशाह
(C) महमूद गांवा
(D) आसफ खान
9. मुग़ल काल में दीवान कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994-95]
(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) मुख्य पुलिस अधिकारी
(C) प्रधानमंत्री
(D) वित्त मंत्री
10. बहिष्कृत भारत पत्रिका किसने प्रारम्भ की?
(A) आत्माराम पांडुरंग
(B) ज्योतिबा फूले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) डॉ भीमराव आंबेडकर
11. शिवाजी के उत्तराधिकारियों में से किसे औरंगजेब ने ‘ईमानदार’ की उपाधि दी थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) राजाराम
(B) ताराबाई
(C) शाहू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना किसने की?
(A) जगजीवन राम
(B) घनश्याम दास बिड़ला
(C) बी.आर. अम्बेडकर
(D) अमृत लाल ठक्कर
13. सती प्रथा को अवैध किसने घोषित किया था?
(A) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) विलियम बैण्टिंक
(C) कॉर्नवालिस
(D) कर्जन
14. वह युद्ध जिसमें भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई?
(A) तराइन का प्रथम युद्ध
(B) तराइन का द्वितीय युद्ध
(C) पानीपत का प्रथम युद्ध
(D) पानीपत का द्वितीय युद्ध
15. भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारंभ हुआ?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017-18]
(A) 12वीं शताब्दी
(B) 13वीं शताब्दी
(C) 14वीं शताब्दी
(D) 15वीं शताब्दी
16. किस वायसराय की हत्या भारत में हुई थी?
(A) लॉर्ड हार्डिंग
(B) लॉर्ड नॉर्थब्रुक
(C) लॉर्ड एलनबॉरो
(D) लॉर्ड मेयो
17. महाराष्ट्र में वारकरी पंथ की स्थापना किसने की?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]
(A) नामदेव
(B) तुकाराम
(C) एकनाथ
(D) रामदास
18. संस्कृत कृति ‘प्रबोध चंद्रोदय’ का अनुवाद फारसी में किया गया, जिसका शीर्षक था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]
(A) अनवारे सुहेली
(B) चार चमन
(C) गुलजारे हाल
(D) तिब्ब-ए-सिकंदरी
19. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का प्रमुख नेता कौन था?
(A) एमएन राय
(B) गणेश शंकर विद्यार्थी
(C) पट्टम ताण पिल्लै
(D) आचार्य नरेंद्र देव
20. मुगल शासन में तांबे का सिक्का कहलाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2008]
(A) रुपया
(B) दाम
(C) टंका
(D) शम्सी