1. जहांगीर द्वारा किस कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने को अधिेकृत किया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी
(B) यूनाइटेड ईस्ट इंडिया कंपनी
(C) पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी
(D) इंग्मिश ईस्ट इंडिया कंपनी
2. शाहजहां के शासनकाल में गोपनीय आदेश कहां से जारी किए जाते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) दीवाने खास से
(B) शाहबुर्ज से
(C) फिरोज तख्त से
(D) सुमन बुर्ज से
3. जिसने ताजुल मासिर की रचना की थी?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]
(A) इसामी
(B) हसन निजामी
(C) अल्बेरुनी
(D) अमीर खुसरो
4. मोडी लिपि का प्रयोग किनके अभिलेखों में किया जाता था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1995]
(A) वोडोयारी के
(B) जमोरिनों के
(C) होयसलों के
(D) मराठों के
5. जब रौलेट एक्ट पारित हुआ उस समय भारत का वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड इर्विन
(B) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(C) लॉर्ड रीडींग
(D) लॉर्ड माउण्टबेटन
6. किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण फरमान दिया?
(A) बहादुर शाह प्रथम
(B) फर्रुखसियर
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) बहादुर शाह द्वितीय
7. आईसीटी (ICT) का फुल फॉर्म क्या होता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) इंटरनेशनल कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी
(B) इंटेलिजेन्ट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी
(C) इंटर स्टेट कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी
(D) इन्फॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी
8. संत दादू दयाल का जन्म कब हुआ?
Question Asked : NDA Exam 2019
(A) वर्ष 1544 में
(B) वर्ष 1555 में
(C) वर्ष 1564 में
(D) वर्ष 1603 में
9. रोलेट एक्ट कब पारित हुआ था?
(A) 8 मार्च, 1909
(B) 18 मार्च, 1919
(C) 18 अप्रैल, 1919
(D) 6 अप्रैल, 1919
10. स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है किसने कहा था?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) चन्द्रशेखर आजाद
11. नौजवान भारत सभा किसने स्थापित की थी?
(A) बी सी पाल
(B) जी सुब्रमण्य अय्यर
(C) सरदार भगत सिंह
(D) रुक्मणी लक्ष्मीपथ
12. बहमनियों से गोवा जीतने वाला विजयनगर शासक कौन था?
(A) हरिहर–प्रथम
(B) हरिहर–द्वितीय
(C) बुक्का–प्रथम
(D) देवराय–द्वितीय
13. तुर्कों के शासनकाल में भारत की राजकीय भाषा थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) तुर्की
(D) उर्दू
14. किस शासक ने उर्दू को राजकीय संरक्षण प्रदान किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) शाहजहां
(B) जहांगीर
(C) औरंगजेब
(D) मुहम्मद शाह
15. ख्वाजा उबैदुल्लाह अहरार का अनुयायी कौन था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)
(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) जहांगीर
16. बाबर ने अपने बाबरनामा में किस हिन्दू राज्य का उल्लेख किया है?
(A) उड़ीसा
(B) गुजरात
(C) मेवाड़
(D) कश्मीर
17. भारत के तीसरे मुगल सम्राट कौन थे?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) जहांगीर
18. महात्मा गांधी के रामराज्य के युगल सिद्धांत कौन से थे?
(A) सही साधन व सही लक्ष्य
(B) अस्पृश्यता व मद्य निषेध
(C) खादी व चरखा
(D) सत्य व अहिंसा
19. पूना पैक्ट किससे संबंधित था?
(A) दलित वर्ग से
(B) हिन्दू-मुस्लिम एकता से
(C) संवैधनिक प्रगति से
(D) शैक्षिक सुधर से
20. मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2001]
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब