1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
(A) व्योमेश चंद्र बनर्जी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) एलन ऑक्टावियन हयूम
(D) दादाभाई नौरोजी
2. 1757 में प्लासी के युद्ध में सिराज-उद-दौला के साथ किसने विश्वासघात किया था?
(A) हैदरअली
(B) मीर कासिम
(C) मीर जाफर
(D) अवध के नवाब
3. तबकात अकबरी का लेखक कौन है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]
(A) बदायुंनी
(B) ख्वाजा निजामुद्दीन अहमद
(C) अबुल फजल
(D) ख्वादं मीर
4. किस मुगल बादशाह ने तंबाकू पर प्रतिबंध लगाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2005]
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब
5. किस सुल्तान के काल में खालसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई?
(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक
6. संस्कृत कृति हितोपदेश का फारसी में अनुवाद किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
(A) दारा शिकोह ने
(B) ताजुल माली ने
(C) अब्दुल कादिर बदायूंनी ने
(D) अबुल फजल को
7. ईश्वर चन्द्र विद्यासागर के माता पिता का नाम क्या था?
(A) 16 जुलाई, 1822
(B) 26 सितंबर, 1820
(C) 29 सितंबर, 1825
(D) 29 जुलाई, 1891
8. लोदी वंश का संस्थापक कौन था?
(A) दौलत खान लोधी
(B) सिकंदर लोधी
(C) बहलोल लोदी
(D) इब्राहीम लोदी
9. खराज कर क्या है?
(A) गैर-मुसलमानों से लिया जाने वाला भूमिकर
(B) भूमि उत्पाद कर
(C) लूट का धन
(D) उपज कर
10. अंग्रेजों ने किस देशी रियासत को अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया था?
(A) सिन्ध
(B) ग्वालियर
(C) अवध
(D) सतारा
11. किस सिख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2004-05]
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु तेगबहादुर
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु अंगददेव
12. कौन-सी मस्जिद पूर्णतः संगमरमर की बनी हुई है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
(A) सीकरी की जामा मस्जिद
(B) आगरा की मोती मस्जिद
(C) दिल्ली के पुराने किले में किला-ए-कुन्हा मस्जिद
(D) दिल्ली की जामा मस्जिद
13. किस सूफी संत के विचारों को सिखों के धर्म ग्रंथ ‘आदि ग्रंथ’ में संकलित किया गया?
(A) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया
14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन कब हुआ?
(A) वर्ष 1931
(B) वर्ष 1929
(C) वर्ष 1921
(D) वर्ष 1930
15. राजाराम की धर्मपत्नी और शिवाजी द्वितीय की माता का नाम क्या था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) जीजाबाई
(B) अहिल्यबाई
(C) अवन्तिबाई
(D) ताराबाई
16. पैगम्बर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]
(A) 570 ईसवी में
(B) 622 ईसवी में
(C) 642 ईसवी में
(D) 670 ईसवी में
17. किसे अकबर ने स्वयं मारा था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]
(A) अधम खां को
(B) बैरम खां को
(C) बाज बहादुर को
(D) पीर मुहम्मद खां को
18. तक्षशिला विश्वविद्यालय किस देश में है?
(A) भारत
(B) सीरिया
(C) पाकिस्तान
(D) चीन
19. ईस्ट इंडिया कंपनी ने जहांगीर के दरबार में किसे भेजा था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]
(A) सर टॉमस रो
(B) वास्कोडिगामा
(C) हॉकिंन्स
(D) जाब चार्नाक
20. भारत में नियोजित विकास का विरोध किसने किया?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) इन्दिरा गांधी
(D) राजीव गांधी