1. किस सुल्तान ने स्वयं को नाइब-ई-खुदाई कहा?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) गियासुद्दीन तुगलक
2. मुगल प्रशासन में मुहतसिब था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2004-05]
(A) सेना अधिकारी
(B) विदेश विभाग का मुख्य
(C) लोक आचरण अधिकारी
(D) पत्र-व्यवहार विभाग के अधिकारी
3. भारत को पृथ्वी का स्वर्ग किसने कहा था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]
(A) बाबा फरीद
(B) शेख निजामुद्दीन औलिया
(C) आमीर खुर्द
(D) अमीर खुसरो
4. संत दादू दयाल के गुरु कौन थे?
Question Asked : NDA Exam 2019
(A) बुड्ढन
(B) मिस्कीनदास
(C) रज्जब
(D) ग़रीबदास
5. किस दक्षिण भारतीय राज्य में उत्तम ग्राम प्रशासन था?
(A) चेर
(B) चालुक्य
(C) चोल
(D) वातापी
6. शेरशाह सूरी ने कहां पर शिक्षा प्राप्त की थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(A) बंगाल
(B) कश्मीर
(C) जौनपुर
(D) दिल्ली
7. सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी गई?
(A) डूरण्ड योजना
(B) मार्ले-मिन्टो सुधर
(C) माउंटबेटन योजना
(D) वेवेल योजना
8. गुलामगिरी का लेखक कौन है?
(A) बी. आर. अंबेडकर
(B) ज्योतिबा फुले
(C) महात्मा गांधी
(D) पेरियार
9. किसने गुलरुखी उपनाम से अपनी कविताओं की रचना की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2015]
(A) फिरोजशाह तुलक
(B) बहलोल लोदी
(C) सिकंदर लोदी
(D) इब्राहीम लोदी
10. तालीकोटा का युद्ध कब हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]
(A) सन् 1526 में
(B) सन् 1565 में
(C) सन् 1576 में
(D) सन् 1586 में
11. पुर्तगालियों ने भारत को किस फसल से पहली बार परिचय कराया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]
(A) कॉफी
(B) मिर्च
(C) तंबाकू
(D) मूंगफली
12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(A) बम्बई
(B) कलकत्ता
(C) नागपुर
(D) सूरत
13. शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने छत्रपति की उपाधि धारण की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2015]
(A) 1626, 1675
(B) 1625, 1671
(C) 1627, 1661
(D) 1627, 1674
14. मुगल बादशाह किससे जागीर प्रदान करते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]
(A) जागीर महाल से
(B) खालसा महाल से
(C) महाल-ए-पैबाकी से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
15. अलाई दरवाजा का निर्माण किसने करवाया था?
(A) इतुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज तुगलक
16. मुहम्मद बिन तुगलक की नवीन राजधानी का नाम क्या था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]
(A) दौलताबाद
(B) कालिंजार
(C) कन्नौज
(D) लाहौर
17. किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में स्थापित किया था?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2004]
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया
(D) मुहज्जुदीन गोरी
18. किताब उल हिन्द के लेखक कौन थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2009]
(A) हसन निजामी
(B) मिनहाज-उस-सिराज
(C) अल बरूनी
(D) शम्स-ए-सिराज अफिफ
19. दांडी किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : SSC CPO SI 2003
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
20. भारत में प्रथम फ्रांसीसी कंपनी किसने स्थापित की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
(A) कोल्बर्ट
(B) डुमास
(C) डूप्ले
(D) स्वार्न्स