1. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी कहां थी?
(A) लाहौर
(B) दिल्ली
(C) अजमेर
(D) लखनौती
2. शिवाजी के शासनकाल में वित्त मंत्री को किस नाम से जाना जाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
(A) पेशवा
(B) पण्डितराव
(C) मंत्री
(D) अमात्य
3. विजयनगर साम्राज्य में नायक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1998]
(A) सामंत प्रमुख
(B) पैतृक सैनिक सूबेदार
(C) सेनानायक
(D) उच्च दीवानी एवं सैनिक अधिकारी
4. जाउद्दौला का मकबरा कहां स्थित है?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]
(A) लखनऊ
(B) फैजाबाद
(C) दिल्ली
(D) कलकत्ता
5. गंगा लहरी के लेखक कौन थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) पंडितराज जगन्नाथ
(D) हरिदास
6. कल्याण मंडप मंदिर रचना किसके राज्य में एक विशिष्ट अभिलक्षण था?
(A) चालुक्य
(B) चंदेल
(C) राष्ट्रकूट
(D) विजयनगर
7. खम्स कर क्या है?
(A) गैर—मुसलमानों से लिया जाने वाला भूमिकर
(B) भूमि उत्पाद कर
(C) लूट का धन
(D) उपज कर
8. ‘संसार अस्थिर और क्षणिक है’ का किससे संबंध है?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) गीता
(D) वेदान्त
9. मुगल काल में सेना प्रधान कौन था?
(A) शहना–ए–पील
(B) मीर बख्शी
(C) वजीर
(D) सवाहेनिगार
10. बंग भंग विरोधी आंदोलन कब शुरू हुआ?
(A) 20 जुलाई, 1905
(B) 7 अगस्त, 1905
(C) 16 अक्टूबर, 1905
(D) 7 नवम्बर, 1905
11. दक्षिण में बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
(A) मलिक अम्बर
(B) हसन गंगू
(C) मोहम्मद दीवान
(D) सिकन्दर शाह
12. जौनपुर की अटाला मस्जिद का निर्माण करवाया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(A) मुबारक शाह ने
(B) इब्राहिम शाह ने
(C) महमूद शाह ने
(D) ख्वाजा जहां ने
13. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?
(A) विष्णु
(B) पशुपति
(C) इंद्र
(D) ब्रह्मा
14. मोहम्मद–बिन–कासिम द्वारा सिंध की विजय कब हुई?
(A) 713 ईसवी
(B) 716 ईसवी
(C) 712 ईसवी
(D) 719 ईसवी
15. पानीपत का तीसरा युद्ध कब हुआ?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2007]
(A) 1526 ई. में
(B) 1761 ई. में
(C) 1556 ई. में
(D) 1857 ई. में
16. जहांगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1998]
(A) ख्वाजा अबदुस्समद
(B) सैयद अली तरबीजी
(C) बसावन
(D) मंसूर
17. मेहदी ख्वाजा (Mehndi Khwaja) कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]
(A) बिहार का शासक
(B) इब्राहीम जोदी का प्रधान मंत्री
(C) बाबर का बहनोई
(D) बाबर का भाई
18. गुरु नानक का उत्तराधिकारी कौन है?
(A) गुरु अंगद
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जन
(D) गुरु हरगोविन्द
19. अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?
(A) सिक्खों ने
(B) राजपूतों ने
(C) मराठों ने
(D) मुगलों ने
20. लाहौर अधिवेशन कब हुआ था?
(A) सन् 1927 में
(B) सन् 1929 में
(C) सन् 1931 में
(D) सन् 1935 में