विज्ञान और सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्न और उत्तर

1. ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी मरता ही नहीं है?
(A) अमीबा
(B) हाइड्रा
(C) झींगा
(D) ऑक्टोपस

2. शरीर का कौन सा अंग सोने के बाद बड़ा हो जाता है?
(A) बाल
(B) नाखून
(C) आंख की पलक
(D) पेट
check answer

3. ऐसा कौन सा जानवर है जो मरने के बाद भी खड़ा रहता है?
(A) कंगारू
(B) बाघ
(C) हाथी
(D) जिराफ
check answer

4. दुनिया का सबसे खूबसूरत कबूतर कौन सा है?
(A) बोल्ट
(B) विक्टोरिया क्राउन
(C) अरमांडो
(D) लक्खा
check answer

5. कैमरा (Camera) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) छाया चित्र
(B) विमान परिचारिका
(C) प्रतिबिम्ब पेटी
(D) स्मृति शालिका
check answer

6. भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) कैनरा बैंक
check answer

7. न्यूयॉर्क पुलिस में शामिल पहली पगड़ीधारी महिला कौन है?
(A) गुरसोच कौर
(B) विमला बाथम
(C) रेखा शर्मा
(D) जयंती पटनायक
check answer

8. घोड़े की देखभाल करने वाले को क्या कहते है?
(A) घुड़सवार
(B) घोड़ा पालक
(C) ग्रूम
(D) साईस
check answer

9. लिपस्टिक (Lipstick) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) रचनी
(B) यानस्वरूप यंत्र
(C) सुर्ख़ी
(D) कुमुदिनी
check answer

10. सांप सीढ़ी खेल की शुरुआत कहां से हुई थी?
(A) भारत
(B) इंग्लैंड
(C) अमेरिका
(D) जापान
check answer

11. एजुकेशन (Education) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) संयुक्त स्नातक स्तरीय
(B) अनुक्रमणिका
(C) शिक्षा
(D) साक्षात्कार।
check answer

12. भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां है?
(A) जयपुर, राजस्थान
(B) चेन्नई, भारत
(C) नई दिल्ली
(D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
check answer

13. 15 अगस्त को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) स्वतंत्रता दिवस
(B) गणतंत्र दिवस
(C) कला स्नातक
(D) महाजनी कोठी
check answer

14. शरीर का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता है?
(A) रीढ़ की हड्डी
(B) नाखून
(C) सिर की हड्डी
(D) दिमाग
check answer

15. रेलगाड़ी (Train) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) लौह पथ गामिनी
(B) ट्रेन
(C) वाहन
(D) डिब्बा
check answer

16. शरीर का सबसे गर्म अंग कौन सा है?
(A) दिमाग
(B) आँख
(C) हथेली
(D) अधिक रक्त संचार वाला भाग
check answer

17. ए एम और पी एम (AM and PM) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) पूर्वाह्न (सुबह) और मध्याह्न के बाद
(B) मध्याह्न के पहले
(C) सुबह और शाम
(D) मध्याह्न के बाद
check answer

18. अष्टप्रधान नाम की मंत्रिपरिषद थी?

Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) गुप्त प्रशासन में
(B) चोल प्रशासन में
(C) विजयनगर प्रशासन में
(D) मराठा प्रशासन में
check answer

19. कितने देशों में बुर्के पर प्रतिबंध लागू है?
(A) 15 देशों में
(B) 18 देशों में
(C) 20 देशों में
(D) 55 देशों में
check answer

20. पाकिस्तान में गधों की संख्या कितनी है?
(A) 10 लाख
(B) 25 लाख
(C) 50 लाख
(D) 1 करोड़
check answer

1. शिप (Ship) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) उड़नखटोला
(B) वाहन
(C) जहाज
(D) यंत्र
check answer

2. दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित होटल कौन सा है?
(A) जेडब्ल्यू मैरियट मारक्विस
(B) गेवोरा होटल
(C) स्काईलॉज होटल
(D) गेवोरा होटल
check answer

3. प्रेसिडेंट (President) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) अफसर
(B) कमिश्नर
(C) अध्यक्ष
(D) सैनिक
check answer

4. तिहाड़ जेल कहां पर स्थित है?
(A) पुणे
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली
(D) उत्तर प्रदेश
check answer