विज्ञान और सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्न और उत्तर

1. कंप्यूटर (Computer) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) संगणक यन्त्र
(B) प्रशिक्षण केंद्र
(C) संयुक्त स्नातक स्तरीय
(D) व्यावसायिक

2. दुनिया का सबसे अमीर आदमी का नाम क्या है?
(A) बिल गेट्स
(B) वारेन बफेट
(C) जेफ बेजोस
(D) मार्क जकरबर्ग
check answer

3. विश्व का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां पर है?
(A) चेन्नई, भारत
(B) बर्लिन, जर्मनी
(C) ओहायो, अमेरिका
(D) पेइचिंग, चीन
check answer

4. क्रिकेट (Cricket) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) यानस्वरूप यंत्र
(B) गोल गट्टम लकड़ बग्घम दे दना दन प्रतियोगिता
(C) गिल्ली डंडा
(D) व्यावसायिक
check answer

5. इंडेक्स (Index) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) अनुक्रमणिका
(B) साक्षात्कार।
(C) प्रशिक्षण केंद्र
(D) यंत्र विशेषज्ञ
check answer

6. रक्त (Blood) का रंग कैसा होता है?
(A) काला
(B) नीला
(C) ब्राउन
(D) लाल
check answer

7. शतरंज खेल की शुरुआत किस देश से हुई?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) अमेरिका
(D) इंग्लैंड
check answer

8. ऑक्सीजन (Oxygen) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
(B) हवा में मौजूद एक रंगहीन
(C) संयुक्त स्नातक स्तरीय
(D) व्यावसायिक
check answer

9. टाटा समूह का सबसे पुराना बिजनेस कौन सा है?
(A) स्टील कंपनी
(B) होटेल समूह
(C) कपड़ा मिल
(D) मोटर्स कंपनी
check answer

10. ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते है?
(A) गौरेया चिड़िया
(B) कीवी
(C) गीद्ध
(D) कठफोडवा
check answer

11. लेफ्ट हैंड (Left Hand) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) बायां हाथ
(B) दांया हाथ
(C) बायां पैर
(D) दायां पैर
check answer

12. इंजीनियरिंग (Engineering) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) शिक्षा
(B) अभियांत्रिकी
(C) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
(D) प्रशिक्षण केंद्र
check answer

13. शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
(A) बाल
(B) नाखून
(C) दांत
(D) दिमाग
check answer

14. ऐसा कौन सा जानवर है जिसका खून नीला होता है?
(A) स्नेल फिश
(B) ऑक्टोपस
(C) वुडपैकर
(D) डोडो
check answer

15. भारत में सबसे अधिक वेतन मिलने वाला शहर कौन सा है?
(A) गांधीनगर
(B) चंडीगढ़
(C) बेंगलुरु
(D) हैदराबाद
check answer

16. विश्व का सबसे जहरीला साँप कौन सा है?

Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
(A) ब्लैक माम्बा
(B) बेल्चर सी स्नेक
(C) किंग कोबरा
(D) ब्लू करैत स्नेक
check answer

17. शुतुरमुर्ग की लंबाई कितनी होती है?
(A) 9 फ़ीट तक
(B) 39 फ़ीट तक
(C) 29 फ़ीट तक
(D) 19 फ़ीट तक
check answer

18. ऐसा कौन सा जानवर है जो पानी नहीं पीता है?
(A) ईगुआना
(B) कंगारू रैट
(C) वुडपैकर
(D) ऊंट
check answer

19. ऐसा कौन सा पक्षी है जो उल्टा उड़ता है?
(A) कोयल
(B) हमिंग बर्ड
(C) चील
(D) पपीहा

20. किंग कोबरा की लंबाई कितनी होती है?
(A) 30 फीट तक
(B) 20 फीट तक
(C) 15 फीट तक
(D) 10 फीट तक


check answer