विज्ञान और सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्न और उत्तर

1. साइकिल (Bicycle) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) द्विचक्र वाहिनी
(B) फटफटिया
(C) वाहन
(D) मोटरसाइकिल

2. टप्पू का असली नाम क्या है?
(A) भव्य जोशी
(B) आयुष भारद्वाज
(C) राज अनादकत
(D) हर्ष शर्मा
check answer

3. भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
(B) बैंक ऑफ बड़ोदा
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) कैनरा बैंक
check answer

4. ऐसा कौन सा पक्षी है जो अंडे नहीं देता बच्चे देता है?
(A) राम चिरैया
(B) चील
(C) चमगादड़
(D) नीलकंठ
check answer

5. बीएससी (BSc)को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) कला स्नातक
(B) विज्ञान स्नातक
(C) अर्थशास्त्र
(D) मैट्रिक
check answer

6. हमिंग बर्ड (Hummingbird) की लंबाई कितनी होती है?
(A) 2–3 सें.मी.
(B) 1–4 सें.मी.
(C) 5–6 सें.मी.
(D) 5–12 सें.मी.
check answer

7. ब्लूटूथ (Bluetooth) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) चिप
(B) पेन ड्राइव
(C) डेटा संप्रेषण प्रणाली
(D) कार्ड
check answer

8. भारत के प्रधानमंत्री को सैलरी कौन देता है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) प्रधानमंत्री कोष
(C) संसद
(D) संचित निधि
check answer

9. प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
(A) आईसीआईसीआई बैंक
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) एक्सिस बैंक
(D) कोटक महिंद्रा बैंक
check answer

10. सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी का नाम क्या है?
(A) कार्निस और सुसेक्स
(B) व्हाइट लेगहार्न और मिनोर्का
(C) रोड आईलैण्ड और रेड आस्टोलार्म
(D) कोचीन और न्यू हैम्पशायर
check answer

11. स्त्री का कौन सा भाग सबसे ज्यादा चिकना होता है?
(A) हाथ
(B) पैर
(C) पीठ
(D) इनमें से कोई नहीं
check answer

12. आर्मी (Army) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) वनरक्षक
(B) जवान
(C) सैनिक, योद्धा
(D) जनरक्षक
check answer

13. पेट्रोल (Petrol) से हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) गामिनी
(B) तेल
(C) शिलातैल
(D) मिसिल
check answer

14. स्त्री का कौन सा भाग पवित्र होता है?
(A) हाथ
(B) मुंह
(C) पिछला भाग
(D) सभी भाग
check answer

15. आई लव यू को मलयालम में क्या कहते हैं?
(A) मोई तोमक भाल पाओ
(B) नजन निन्ने प्रेमी कुन्नू
(C) त्वाही शिनहयामी
(D) होम आहा से प्यार करी छह
check answer

16. बेयर ग्रिल्स कहां के निवासी है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) कनाडा
(D) आॅस्टेलिया
check answer

17. सास बहू मंदिर कहां पर स्थित है?

Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006
(A) जयपुर, राजस्थान
(B) आगरा, उत्तर प्रदेश
(C) ग्वालियर, मध्य प्रदेश
(D) उदयपुर, राजस्थान
check answer

18. माचिस (Matches) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) तिली
(B) दीयासलाई
(C) संचार माध्यम
(D) दूरभास यन्त्र
check answer

19. फिजिक्स (Physics) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) रसायन विज्ञान
(B) जीव विज्ञान
(C) भौतिक विज्ञान
(D) भूगोल

20. ऑलवेज (Always) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) बाद में
(B) हमेशा सदा
(C) कभी नहीं
(D) आगे पीछे


check answer