विज्ञान और सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्न और उत्तर

1. पाकिस्तान पर कितना कर्ज है?
(A) 70 अरब डॉलर
(B) 79 अरब डॉलर
(C) 80 अरब डॉलर
(D) 89 अरब डॉलर

2. भारत में सबसे ज्यादा मुकदमों में फैसला देने वाले जज कौन है?
(A) जस्टिस रंजन गोगोई
(B) जस्टिस अशोक भूषण
(C) जस्टिस सुधीर अग्रवाल
(D) जस्टिस एस अब्दुल नजीर
check answer

3. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
(A) सिक्किम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) गोवा
check answer

4. मैट्रिक (Matriculation) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) हाईस्कूल पास
(B) इंटरमीडियट
(C) स्नातक
(D) विज्ञान स्नातक
check answer

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घर कहां है?
(A) 5, रेसकोर्स रोड
(D) 10 डाउनिंग स्ट्रीट
(C) 7, लोक जननायक मार्ग
(D) संसद भवन
check answer

6. ब्रैस्ट (Breast) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) स्तन
(B) अंग
(C) सुर्ख़ी
(D) संप्रेषण प्रणाली
check answer

7. वाशिंग मशीन (Washing Machine) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) इकाई वस्तु
(B) यांत्रिकी
(C) कपड़ा धोने की मशीन
(D) द्विचक्र वाहिनी
check answer

8. नीलामी में सबसे महंगा केकड़े कितने में बिका था?
(A) 25 लाख 30 हज़ार
(B) 30 लाख 55 हज़ार
(C) 32 लाख 66 हज़ार
(D) 66 लाख 32 हज़ार
check answer

9. कलेक्टर (Collector) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) कमिश्नर
(B) रक्षक
(C) जनपद का मुख्याधिकारी
(D) जनरक्षक
check answer

10. भारत (India) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) हिंदुस्तान
(B) इंडिया
(C) भारतवर्ष
(D) एशिया
check answer

11. सबसे ज्यादा हीरा किस देश में होता है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) बोत्सवाना
(D) चीन
check answer

12. सेल्फी (Selfie) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) चित्र
(B) पिक्चर
(C) फोटो
(D) स्वचित्र
check answer

13. मोतियों का देश किसे कहा जाता है?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) बहरीन
(C) स्कॉटलैंड
(D) मोरक्को
check answer

14. बटन (Button) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) अस्त व्यस्त वस्त्र नियंत्रक
(B) काज
(C) झान
(D) कुमुदिनी
check answer

15. 26 जनवरी को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) कला स्नातक
(B) स्वतंत्रता दिवस
(C) महाजनी कोठी
(D) गणतंत्र दिवस
check answer

16. KFC संस्थापक कौन है?
(A) रे क्रॉक
(B) हारलैंड सैंडर्स
(C) जैकी लो
(D) हारलैंड सैंडर्स
check answer

17. विश्व का पहला ‘पॉल्यूशन टैक्स’ लागू करने वाला शहर कौन सा है?
(A) नई दिल्ली
(B) लंदन
(C) बीजिंग
(D) न्यूयॉर्क
check answer

18. भूरा (Brown) रंग कैसा होता है?
(A) लाल और पीला रंग का मिश्रण
(B) लाल, नारंगी और हरा रंग का मिश्रण
(C) लाल और काला रंग का मिश्रण
(D) लाल, नीला और पीला रंग का मिश्रण
check answer

19. ऐसी कौन सी चीज है जो लड़के पहनते भी हैं और खाते भी हैं?
(A) पैंट
(B) चश्मा
(D) कमीज
(C) जूता-चप्पल/span>

20. बायोलॉजी (Biology) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) विज्ञान स्नातक
(B) रसायन विज्ञान
(C) जीवविज्ञान
(D) भौतिक विज्ञान
check answer