इस पोस्ट में आपको सामन्य ज्ञान और विज्ञानं से जुड़े हुए रोचक और मज़ेदार प्रश्न और उनके उत्तर पड़ने को मिलेंगे। ये प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सहायक होंगे।
रोचक प्रश्न और उत्तर
1. बटर (Butter) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) चिकना पदार्थ
(B) चीनी
(C) मक्खन
(D) पेय पदार्थ
2. दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी कौन सा है?
(A) कैसोवरी
(B) चियो सियाकी
(C) यूरोपीय हेरिंग गूल
(D) शुतुरमुर्ग
3. दुनिया का सबसे सस्ता शहर कौन सा है?
(A) सिंगापुर (सिंगापुर)
(B) कराकस (वेनेजुएला)
(C) चेन्नई (भारत)
(D) कराची (पाकिस्तान)
4. कोहिनूर हीरा किसके पास है – Who has Kohinoor Diamond?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) पाकिस्तान
(D) भारत
5. ऊंट की लंबाई कितनी होती है?
(A) 20-25 फुट
(B) 15-20 फुट
(C) 7-8 फुट
(D) 11-15 फुट
6. कॉलेज (College) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) स्कूल
(B) महाविद्यालय
(C) परिचारिका
(D) मिसिल
7. ब्रश (Brush) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) स्वचित्र
(B) कूंची
(C) यंत्र
(D) नियंत्रक
8. लसीका (Lymph) का रंग कैसा होता है?
(A) नीला रंग
(B) गुलाबी रंग
(C) हरा रंग
(D) दूधिया रंग
9. हमिंग बर्ड (Hummingbird) कहां पाया जाता है?
(A) पूर्वी गोलार्ध
(B) पश्चिम एशिया
(C) पश्चिमी गोलार्ध
(D) भारत
10. अबतक का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान कितने का कटा है?
(A) 15 हजार रुपए
(B) 70 हजार रुपए
(C) 1 लाख 41 हजार 700 रुपये
(D) 2 लाख रुपये
11. पानी (Water) का रंग कैसा होता है?
(A) नीला
(B) काला
(C) आसमानी
(D) रंगहीन
12. शरीर का कौन सा अंग जन्म से लेकर मृत्यु तक बढ़ता नहीं है?
(A) दिमाग
(B) आँख
(C) सिर की हड्डी
(D) रीढ़ की हड्डी
13. ऐसा कौन सा जानवर है जिसके 32 दिमाग होते हैं?
(A) घोंघा
(B) जोंक
(C) मकड़ी
(D) चींटी
14. विदेशी जेलों में कितने भारतीय कैदी बंद है?
(A) 5289 भारतीय कैदी
(B) 7500 भारतीय कैदी
(C) 8189 भारतीय कैदी
(D) 12500 भारतीय कैदी
15. अमेरिका पर कितना कर्ज है?
(A) 537,458,000,000 डॉलर
(B) 18,624,000,000,000 डॉलर
(C) 7,852,460,000,000 डॉलर
(D) 3,516,200,000,000
16. अकबर की कितनी पत्नियां थी?
(A) 3 पत्नियां
(B) 5 पत्नियां
(C) 6 पत्नियां
(D) ज्ञात नहीं
17. नाना के घर को क्या कहते हैं?
(A) मायका
(B) ससुराल
(C) ननिहाल
(D) पैतृक घर
18. भारत में काला धन कितना है?
(A) 34 लाख करोड़ रुपये
(B) 50 लाख करोड़ रुपये
(C) 100 लाख करोड़ रुपये
(D) कोई विश्वसनीय अनुमान नहीं
19. सबसे ज्यादा विटामिन सी किसमें पाया जाता है?
(A) आंवला
(B) नीबूं
(C) अमरूद
(D) संतरा
20. किस तिथि को दिन और रात बराबर होते हैं?