1. साइकिल (Bicycle) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) द्विचक्र वाहिनी
(B) फटफटिया
(C) वाहन
(D) मोटरसाइकिल
2. टप्पू का असली नाम क्या है?
(A) भव्य जोशी
(B) आयुष भारद्वाज
(C) राज अनादकत
(D) हर्ष शर्मा
3. भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
(B) बैंक ऑफ बड़ोदा
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) कैनरा बैंक
4. ऐसा कौन सा पक्षी है जो अंडे नहीं देता बच्चे देता है?
(A) राम चिरैया
(B) चील
(C) चमगादड़
(D) नीलकंठ
5. बीएससी (BSc)को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) कला स्नातक
(B) विज्ञान स्नातक
(C) अर्थशास्त्र
(D) मैट्रिक
6. हमिंग बर्ड (Hummingbird) की लंबाई कितनी होती है?
(A) 2–3 सें.मी.
(B) 1–4 सें.मी.
(C) 5–6 सें.मी.
(D) 5–12 सें.मी.
7. ब्लूटूथ (Bluetooth) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) चिप
(B) पेन ड्राइव
(C) डेटा संप्रेषण प्रणाली
(D) कार्ड
8. भारत के प्रधानमंत्री को सैलरी कौन देता है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) प्रधानमंत्री कोष
(C) संसद
(D) संचित निधि
9. प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
(A) आईसीआईसीआई बैंक
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) एक्सिस बैंक
(D) कोटक महिंद्रा बैंक
10. सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी का नाम क्या है?
(A) कार्निस और सुसेक्स
(B) व्हाइट लेगहार्न और मिनोर्का
(C) रोड आईलैण्ड और रेड आस्टोलार्म
(D) कोचीन और न्यू हैम्पशायर
11. स्त्री का कौन सा भाग सबसे ज्यादा चिकना होता है?
(A) हाथ
(B) पैर
(C) पीठ
(D) इनमें से कोई नहीं
12. आर्मी (Army) को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) वनरक्षक
(B) जवान
(C) सैनिक, योद्धा
(D) जनरक्षक
13. पेट्रोल (Petrol) से हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) गामिनी
(B) तेल
(C) शिलातैल
(D) मिसिल
14. स्त्री का कौन सा भाग पवित्र होता है?
(A) हाथ
(B) मुंह
(C) पिछला भाग
(D) सभी भाग
15. आई लव यू को मलयालम में क्या कहते हैं?
(A) मोई तोमक भाल पाओ
(B) नजन निन्ने प्रेमी कुन्नू
(C) त्वाही शिनहयामी
(D) होम आहा से प्यार करी छह
16. बेयर ग्रिल्स कहां के निवासी है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) कनाडा
(D) आॅस्टेलिया
17. सास बहू मंदिर कहां पर स्थित है?